लेखनी प्रतियोगिता -10-Sep-2022 अनुभव का कोई मोल नही
लेख
अनुभव का कोई मोल नही।
प्रतियोगिता के लिए ।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है , जिंदगी सब से ज्यादा इस लिए भी खूबसूरत है .के हमारी जिंदगी में हमारे अपने , हमारे मां बाप , भाई बहन , और हमारे दोस्त मौजूद होते है . इन सब के होते हुए हमे जिंदगी की धूप छाब का पता नही चल पाता है . ये हमारे वजूद से ऐसे जुड़े हुए होते है . के हमे हर बला , आफत और परेशानी से से ऐसे बचा के रखते है , जैसे मकान की छत, इस तरह से हमारी सर परस्ती करते है .
हमारे हर मामले बहुत ही आसानी से सुलझा देते , लेकिन जिंदगी मैं कुछ ताल्लुक ऐसे होते है .को घर वालो से छुप कर हम बनाते है , यूं कहिए ना हमारे मां बाप को उन का पता चलता है , और ना वो हमसे ताल्लुक बनाने पर खफा होते है , ये ऐसे रिश्ते होते है ।
जिस मैं को बनाए रखने और न बनाने पर कोई पाबंदी नहीं लगाते
फ्रीडम शायद इस को ही कहते है , अपनी मर्जी से ताल्लुक बनाना और फिर उसे खतम कर देना , लेकिन कभी कभी हम एक तरफा मोहब्बत में या एक तरफा दोस्ती में इतने अंधे हो जाते है . के हमे पता ही नहीं चलता सामने वाला हमारे जज़्बात से खेल रहा है , लेकिन जब हमारी आंखों से पर्दा हटता है तब हमे महसूस होता है , हम किसी के बारे मैं गलत अनुभव लगा रहे थे ।
उस की सामने आई सच्चाई हमे आगे गलती न करने से रोकती है . हमे सबक मिल जाता है .
हर ठोकर पर हमे अनुभव होता है .पिछली बार ये गलती की थी .अब की बार ये गलती नहीं होनी चाहिए .
दोस्तो जिंदगी की ठोकर इंसान को निखार देती है . और अनुभव और उस को शुद्ध कर देता है ।
जिंदगी ठोकरों से संवरती है .अपने पराए की पहचान ठोकर लग कर अनुभव दिलाती है ।
ठोकर लग कर जो हमे अनुभव प्राप्त होता है . वह अनमोल होता है . उस का कोई मोल नही होता .
किसी राइटर की लिखी चार लाइन के अनुभब में उसकी पूरी जिंदगी का तजुर्बा होता है ।
जिंदगी के थपेड़ो ने बहुत थकाया होता है , अपनो ने बहुत रुलाया होता है . जिंदगी ने बहुत पलटे खाए होते है . जाने कितनी बार गिरा होता है . जाने कितनी बार उठा होता है . जिंदगी भर की ठोकर और अनुभव से राइटर चार लाइन लिखता है . वह चार लाइन किसी की जिंदगी बदल देती है .
किसी को मोटिवेट करती है . किसी की शक्ति बढ़ती है तो किसी को जीने की नई दिशा , नया सूरज देती है , ये सब वह अपने अनुभव से प्राप्त करता है अनुभव से प्राप्त हुए चीज़ बहुत अनमोल होती है .
अगर किसी ने बहुत ठोकरों के बाद खुद को संभाला है , अनुभव प्राप्त करके अपना अनुभव जनता मैं बांटा है . तो उस से बड़ा दानी कोई नहीं हो सकता ।
लेखनी कहानियों का सफर
लेखनी प्रतियोगिता।
अनुभव का मोल नही।
Miss fiza ....🇪🇬
Seema Priyadarshini sahay
11-Sep-2022 11:02 AM
सुंदर
Reply
Niharika
11-Sep-2022 09:41 AM
Nice
Reply
Ajay Tiwari
11-Sep-2022 09:16 AM
Nice
Reply